Skip to main content

Posts

Prostatitis और उसका समाधान

  Prostatitis और उसका समाधान   आजकल की भागदौड़ भरी life style के चलते युवा भी कई disease की गिरफ्त में आ रहे हैं, युवावर्ग life style को लेकर काफी लापरवाह रहते हैं जिससे उन्हें कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, एसी ही एक समस्या है जो prostate gland (पौरुष ग्रंथि) से संबंधित है, इस समस्या का नाम है prostatitis  जो कि युवाओं में आम हो गई है जो कि उचित आहार विहार और आचार के न होने से हो रही है, इसके लक्षण, कारण औउपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।  Prostatitis के लक्षण -  बार बार पेशाब जाना पड़ता है, खुल के पेशाब नहीं होता है,  गति कम हो जाती है, पेशाब में जलन होती है, मैथुन में जलन हो सकती है और प्रोस्टेट ग्लैंड में वृद्धि हो जाती है।  Prostatitis के कारण -  मैथुन के बाद तुरंत पेशाब जाने से पेशाब डक्स के थ्रू प्रोस्टेट ग्लैंड में चला जाता है जिससे prostatitis हो जाता है, अतः मैथुन करने के दस मिनट बाद ही पेशाब करने जाएं।  एनल मैथुन करने से भी prostatitis हो सकता है, बिना कंडोम के सेक्स करने से भी यह हो सकता है, लंबी द...

Success : You can achieve it easily.

  Success : You can achieve it easily.    Success is not a struggle Success is a journey in which we need to flow naturally no need to fight for anything. In beginning of this journey we have nothing to lose but only to getting because we have nothing as our hands are empty, so no need to worry anything else in the beginning. But in beginning we need to careful because there have some danger in the beginning of this journey - first danger is that we don't take first step and do delay for tomorrow and tomorrow and so on and second danger is that we trying to fight with everything for success, no no need to fight to anything and everything we have just need to flow naturally like swimming in the direction of river flow not opposite of the river flow.

Why today's children not obeying Parents"

 "Why today's children not        obeying Parents" We Offenly think that our children is innocent they don't understand if we doing something careless or wrong, off course they don't clearly understand what you are doing but they are acquire the body sign and feelings of that action so be careful and alert when you react before your children because your children are an empty pot so he is receptive to anything when you react anything.  That's why today's children acquired bad manner and going to wrong way because they have not filled with good stuff in their childhood. They have react according that stuff which they have acquired their inside.

क्या अमरूद और केला साथ में खाना चाहिए?

 क्या अमरूद और केला साथ में खाना चाहिए? अक्सर हम दो या दो से अधिक फलों को मिलाकर फ्रूट चाट बनाकर बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी सही नहीं है, ऐसा करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आज जानते हैं अमरूद और केला के बारे में - 1) अमरूद और केला  इन दोनों को साथ में खाते से अम्लरक्तता, मिचली आना,पेट में गैस, सिरदर्द रहना जैसी समस्याएं हो सकती है   केले के साथ क्य न खाएं -  (i)संतरा न खाएं क्योंकि खट्टे फल मीठे फल से मिलने वाली शर्करा के पाचन में रुकावट पैदा करता है ।इससे गैस और अपच हो सकती है।  (ii)दही न खाएं क्योंकि केले और दही की तासीर में भिन्नता होती है,केला और दही साथ में खाने से पाचन संबंधी और त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती है।

कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कब है?

            कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कब है?   श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, इस बार की कृष्ण जन्माष्टमी में अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है जो कि अतिशुभ है,आइए जानते हैं कि हम श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं, किस समय कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा की जा सकती है व शुभ मुहूर्त क्या है  -              श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं?                        भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी  नक्षत्र में भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था, अतः श्री कृष्ण के अवतरण दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है, इस दिन श्री कृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की मूर्ति की पूजा करना शुभकारी होता है, वैसे तो लड्डू गोपल की सोने, चांदी या पीतल की मूर्ति की पूजा की जा सकती है, किन्तु यदि मूर्ति अष्टधातु की हो तो अधिक लाभप्रद रहता है.      ...

Post by-Pradeep Dhiman

"पुरुष,महिलाओं में क्या देखते हैं!" What Men Want to See in Women! अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि पुरुष, महिलाओं में सिर्फ खूबसूरती देखते हैं लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है- नहीं ऐसा नहीं है. जब पारस्परिक आकर्षण के साथ कोई गंभीर रिश्ता शुरु होता है तो ऐसा नियत रिश्ता असफल हो जाता है यदि दोनों के बीच अनुकूलता (आपसी समझ) की कमी हो. यह जानना रोमांचक हो सकता है कि आखिर पुरुष, महिला में वास्तव में क्या देखता है जब वह एक गंभीर रिश्ते में प्रवेश (enter ) करना चाहता है.

Best Budget smartphone of 2018

Friends, क्या आप एक Budget Smartphone खोज रहे हैं, जो आपके Budget में फिट बैठता हो और वह ब्रांडेड भी हो, स्टाइलिस भी, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, हम आपको बताते हैं उस Smartphone की पूरी detail review, तो आइये जानते उस फोन के बारे में :-   Best Budget Smartphone of 2018 Friends, अब आपको बताते हैं,उस फोन का नाम,वह फोन है - Samsung GalaxyJ7(2018), जैसा कि आपको मालूम ही है कि Samsung एक जानी मानी कंपनी है और यह भारत में Telecom sector की नंबर एक कंपनी है .यह फोन जून 2018 में लांच हुआ था। आगे आपको बताते हैं कि इस फोन में क्या क्या फीचर्स हैं। Features of Samsung Galaxy J7 Samsung GalaxyJ7 Smartphone 5.50 - inch touchscreen display के साथ market में उपलब्ध है। Pixels की बात करें तो इसमें 720x1080 pixels का resolution दिया गया है। Camera की बात करें तो इसमें Rear Camera 13 Megapixel का है और Selfie 🤳 Shooter Front camera 13 megapixel का दिया हुआ है अब बात करते हैं इसके Operating System तो यह फोन Android पर run करेगा। Samsung Galaxy J7 du...

latest current affairs in hindi

Friends, latest current affaires से update रहने के लिए पढिए ये blog....    Asian Games 2018 1) First Indian who win Asiad Gold in women's Heptathlon event? a)Soma viswas b)Dutee Chand c) Swapna Barman d)Hima dash Ans. is C

' एक भिखारिन की ममता ' Ek Bhikharin ki Mamta '

रमाकली एक बूढ़ी(old) गरीब महिला है, उसका इस दुनिया में कोई नहीं है, वह घूम-घूम कर भीख मांगती है और उसी से अपना गुजारा करती है, जो पैसे मिलते हैं, उसी से भोजन का इंतजाम करती है और कुछ पैसे बचा भी लेती है, बचे हुए पैसे वह अपने एक पुराने से बक्से में जमा कर देती है, एक दिन की बात है, वह भीख मांगकर अपनी झोपड़ी की तरफ वापस जा रही थी, तभी उसे एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, उसने देखा सड़क के किनारे एक मासूम बच्चा खड़ा है, जो जोर-जोर से रो रहा था, वह बूढ़ी उसके पास गई और सर पर हाथ फेरकर चुप कराया उसे बच्चे पर दया आ गई और उसे गोद में उठाकर अपनी झोपड़ीनुमा घर में ले आई, अगले दिन उसने बच्चे को नहलाकर उसके लिए खाना बनाया और उसे अपने हाथों से बड़े प्रेम से खिलाया, बच्चे ने भी खुशी-खुशी खाना खाया, उसका भीख मांगने का समय हो गया था, बूढ़ी रमाकली ने सोचा बच्चे को घर में अकेला छोड़ना ठीक नहीं होगा इसलिए उसने बच्चे को अपने साथ ही ले लिया, भीख मांगते -मांगते वह एक कोठी पर पहुंची, उसने गेट खटखटाया कुछ देर बाद एक कीमती साड़ी पहने एक महिला बाहर आई भीख देने के बाद उसकी नजर उस बच्चे पर पड़ी उसे देखते ही र...

कर्तव्य के प्रति निष्ठा ही धर्म हैl

प्रेरक कहानी *Motivational Story in Hindi * कर्तव्यपरायण व्यक्ति कभी भी अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होता है, फिर चाहे उसके सामने कोई भी बड़ा प्रलोभन क्यों न आ जाए . ऐसा ही एक बार महारथी कर्ण के साथ हुआ, कौरवों और पांडवों के बीच जब संधि असफल हो गई तब श्रीकृष्ण हस्तिनापुर वापस लौटने लगे, महारथी कर्ण उन्हें विदा करने सीमा तक आए, मार्ग में कर्ण को समझाते हुए श्रीकृष्ण ने कहा-'कर्ण तुम सूतपुत्र नहीं हो ,तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो,यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर तुम पांडवों के पक्ष में आ जाओ तो तत्काल तुम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा '.यह सुनकर कर्ण बोले- वासुदेव मैं यह जानता हूँ कि मैं माता कुन्ती का पुत्र हूँ, किन्तु जब सभी लोग सूतपुत्र कहकर मेरा तिरस्कार कर रहे थे, तब केवल दुर्योधन ने मुझे सम्मान दिया और फिर मेरे भरोसे पर ही दुर्योधन ने पांडवों को चुनौती दी है । अब उसके उपकारों को भूलकर मैं उसके साथ विश्वासघात करूँ,क्या यह उचित है?  ऐसा करके मैं अधर्म का भागी नहीं बनूंगा ? मैं यह जानता हूँ कि युद्ध में विजय पांडवों की ही होगी, लेकिन आप मुझे अपने कर्तव...

मन का पर्दा Man Ka Parda in Hindi

Article On Man in Hindi -" मन का पर्दा "  अक्सर हम बाह्य चीज़ों का भिन्न-भिन्न तरीकों से आकलन करते रहते हैं, क्योंकि हमारा मन भिन्न-भिन्न विचारों (thoughts)से भरा हुआ है, इसलिए हम किसी एक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाते हैं, हम कन्फ्यूज हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में हम चीज़ों को उस रुप में नहीं देख पाते हैं,जैसी वह वास्तव में है .इसलिए हमें मन(man)को योग की अवस्था में स्थिर करना होगा, तभी हम चीज़ों को उसके वास्तविक रूप में देख पाएंगे . सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं -पतंजलि ने योग की बहुत ही आसान और टेक्निकल परिभाषा(technical definition) दी। जब लोगों ने पूछा, ‘योग क्या है?’ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘चित्त वृत्ति निरोध:’। जिसका मतलब है कि जब मन के भीतर के सारे बदलाव खत्म हो जाएं तो वही योग है। तभी आप हर चीज को ठीक वैसा ही देखेंगे, जैसी वह है। अगर आप हर चीज को उसी रूप में देखें, जैसी वह है, तो आपको इस सृष्टि के साथ भी एकात्मकता दिखाई देगी। सद्गुरु आगे कहते हैं- हालांकि यह एक आसान सी चीज है, लेकिन यह जटिल बन गई है, क्योंकि आप अपने विचार, सोच, राय व पहचान से बंधे हुए हैं। कुछ समय के लिए...

How to keep insect free your home in hindi.

अक्सर घर में कुछ कीड़े अपना अड्डा बना लेते हैं, कई बार हम सोचते हैं कि ये स्वयं ही चले जाएंगे,लेकिन ऐसा होता नहीं है, विशेष तौर पर चींटियां हमें बहुत परेशान करती है, चलिए,आपको बताते हैं कि चींटियों से कैसे बचाव करें, कुछ घरेलू उपाय करके जो कि सरल हैं, अपनाकर आप चींटियों को दूर भगा सकते हैं- 1-चींटियाँ अपने साथ कई वैक्टीरिया लाती है, जो आपके भोजन में भी जा सकते हैं, आप एक नींबू लें उसकी कुछ बूंदें उस जगह पर डाल दें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं या उस जगह पर नींबू के कुछ छीलके रख दें आप नीबू मिले पानी से उस जगह की धुलाई भी कर सकते हैं। चींटियों को नींबू की सुगन्ध पसंद नहीं है इसलिए वो दूर चली जाती है।

An amazing vegetable

Everyone wants stay fit in life forever, if you want so without any medicine, it can possible. Here we tells about an amazing vegetable keep away from various diseases and if you have no disease then keep you stay healthy by using it. Now, we tells you that amazing vegetable name, its Beetroot that called Chukandar in Hindi. You may eat it in salad, but you may don't know its amazing benefits, after knowing it's benefits then you will take it regularly, you can take it raw form as salad and can takes it's juice. If you want to increased it's taste then you can mix it with apple,carrot,orange and mosambi juice. Let's talk about it's benefits, Beetroot have vitamin B1, Iron, Iodine, Sulphur, Vitamin B2, Chlorine, Potassium, Sodium, Calcium and Betacynin etc. that beneficial for good health. Not only Beetroot fruit but Beetroot Leaves too good for health it have efficient Iron quantity and anyone takes it's juice every day then he will never suffering any di...

Shorthand and its Career Aspects

Often we think that what career would be suitable for us, can we go for management, administration, IT, media, LLB, MBBS,Engineering, Teaching course, but there have no answer. If you want to do a simple course that place you high position, for it you can choose stenography course ,after complete this course you can get a top position. Now a days stenography is a demanding career option come in highlighted. So if you want a rewarding career then you must be choose a stenography course. First, we clarify what is stenography, its a phonetic language, in it stenographer recorded speaker speech by sound. Stenographer translate English or Hindi or other regional language into a coded language known as shorthand and then reconvert it into the original language.

Shorthand English

Shorthand(Stenography):Career and Scope in Hindi. दोस्तों अक्सर हम career को लेकर confuse रहते हैं, क्या हम इंजीनियरिंग फील्ड में जाएं या डॅाक्टरी में या वकालत अच्छी रहेगी या फिर मीडिया का फील्ड, हमारे मन में सवाल बहुत से होते हैं लेकिन उतर नहीं मिलता, हम एक ऐसा Career चुनना चाहते हैं जो आसान भी हो और जिसमें संभावनाएं भी अपार हो, दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक Course के बारे में बताते हैं,जिसमें बहुत सी संभावनाएं और इसे आप आसानी से सीख सकते हैं।आपको बताते हैं वह Course क्या है उस कोर्स का नाम क्या है ? उस कोर्स का नाम है 👉 Shorthand(stenography) जी हाँ यही वह कोर्स है जिसको करने के बाद आपकी Job पकी हो सकती है। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि Shorthand किस तरह का Course है और यह कैसे किया जा सकता है, इसमें कौन-कौन सी जॅाब उपलब्ध है? What is Shorthand(Stenography) in hindi दोस्तों, First of all आपको बताते हैं कि Shorthand क्या है? Shorthand एक विशेष language है, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को विशेष symbol द्वारा कम से कम समय में लिखा जाता है,...

शनि देव से तिल और तेल का संबंध

  “शनि देव को तिल और तेल क्यों प्रिय है.” दोस्तों, ये बात तो हम सभी जानते हैं कि शनिवार को काले तिल और तेल शनिदेव को अर्पित किए जाते हैं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि आखिर शनिदेव को ये दोनों वस्तुएं प्रिय क्यों है, इसके पीछे एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है, चलिए आपको बताते हैं वो कहानी क्या है, इस कहानी को ध्यान से पढ़िए और दूसरे लोगों तक भी पहुंचाइए, ऐसा करने से आपको शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी और आपके सभी कष्ट दूर होंगे. चलिए अब कहानी की और बढ़ते हैं—हनुमान जी ने सूर्यदेव से शिक्षा प्राप्त की थी, शिक्षा पूरी होने के बाद हनुमान जी सूर्यदेव को गुरूदक्सिणा देना चाहते थे, लेकिन सूर्यदेव ने हनुमान जी को कुछ भी दिए बिना जाने के लिए कह दिया, हनुमान जी तब भी गुरु दक्षिणा देने के लिए कहते रहे. यह वह समय था जब सूर्यदेव अपने पुत्र शनि देव से परेशान रहते थे, शनिदेव अपने पिता सूर्यदेव की बात नहीं सुनते थे और दूसरे लोगों को परेशान करते रहते थे, तब सूर्यदेव ने हनुमान जी से कहा यदि तुम कुछ देना ही चाहते हो तो कुछ ऐसा करो कि शनि वापस आ जाए और वह लोगों को परेशान करना छोड़ दे, तब हनुमान जी शनि लो...

Making History by Women in hindi

"नए इतिहास बनाती महिलाएं" पिछले दिनों हमने अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, महिलाओं की उड़ान जारी है,आज महिलाएं वो कार्य कर रही है,जिनके बारे में पहले सिर्फ कल्पना ही की जाती थी. पहले महिलाओं को युद्धक भूमिकाओं में प्रवेश नहीं मिलता था, 2016 में पहली बार सरकार ने आईटीबीपी में महिलाओं को युद्ध की गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति दी, तभी बिहार की रहने वाली प्रकृति ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस में जाने का मन बना लिया था, उन्होंने पहले प्रयास में केन्द्रीय सैन्य पुलिस बल में यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास की, वे जल्द ही आईटीबीपी में युद्धक भूमिका निभाने वाली पहली महिला अधिकारी बनेगी. ऐसे बहुत से उदाहरण जब महिलाओं ने कुछ अलग करने की ठानीं और वे उसमें सफल भी हुईं. 2016 में ही पहली बार भारतीय एयरफोर्स में तीन महिलाओं -  अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहाना सिंह को फ्लाइंग ऑफिसर्स बनने का अवसर प्राप्त हुआ, तीनों को जल्द ही एअरफोर्स की फ्रंट लाइन फाइटर स्कवाड्रन में शामिल किया जाएगा, अभी तक सिर्फ आस्ट्रेलिया, जर्मनी और इजरायल में ही महिलाओं को युद्ध में भेजा जाता है, अब भारत न...

लक्ष्य से अपना ध्यान न हटायें

   "लक्ष्य से अपना ध्यान न हटायें " कुछ लोग जीवन में बहुत मेहनत करते हैं बावजूद इसके वे जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं,इसका क्या कारण है? इसका कारण है जब काफी मेहनत कर चुके होते हैं और फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती तब हम निराश और हताश हो जाते  हैं,फिर हम इधर-उधर देखने लगते हैं दूसरे की नकल करने लगते हैं और इस तरह से हम अपना रास्ता और लंबा कर लेते हैं और साथ ही साथ अपने गुणों को भी खो देते हैं,हमेशा ध्यान रखें कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई विशिष्ट गुण(talent) होता है,बस उसे हमें पहचानना होता है,लेकिन दूसरों की देखा-देखी में हम अपने उन गुणों को पहचान ही नहीं पाते।आप बहुत मेहनत कर चुके हैं, आपने काफी तैयारी भी की होगी, बहुत सी पुस्तके आपने पड़ी होगी फिर आपको निराश होने की जरुरत नही्ं, आपने अब तक जो कुछ भी सीखा है उसका सही उपयोग करके आप सफलता हासिल कर सकते हैं, तो निराशा को पीछे छोड़ आगे बढ़िए। चलिए इसे एक कहानी द्वारा समझते हैं--एक बार स्वामी विवेकानंद के पास एक आदमी आया जो बहुत उदास और परेशान था. उसने विवेकानंद से कहा की मै हर काम मन लगा के पूरी मेहनत के साथ करता हूँ.लेकि...

अपनी आदत बदलें और स्वस्थ रहें

Change Your Life Style for Health. आधुनिक जीवन शैली लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है.  आज की जीवन शैली ऐसी है कि हम स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे भी नहीं पाते हैं,लेकिन केवल इस कारण से अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करना क्या सही है,नहीं बिल्कुल नहीं, हम जानते है कि स्वास्थ्य ही धन है, फिर स्वास्थ्य के लिए कोई भी कीमत चुकाना बड़ी नहीं हो सकती।                           ऐसे  में लोगों  को  अपने स्वास्थ्य के बारे में पहले हीं सचेत हो जाना चाहिए, इससे पहले कि आपके खानपान या दैनिक जीवन की कोई आदत बाद में महँगी पड़े. अगर आप अभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो आपको किसी न किसी बीमारी का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसी कुछ छोटी-छोटी बातें जिनको ध्यान में रखकर आप सदैव स्वस्थ रह सकते हैं -(1) अधिकतर लोग जंक फूड खाना पसंद करते हैं यदि आप जंक फ़ूड का नियमित सेवन करते हैं अभी सावधान हो जाइए क्योंकि जंक फूड के सेवन से शुक्राणुओं की गुणवत्ता में कमी आती ह...

किडनी का महत्व समझें

आधुनिक जीवन शैली की व्यस्तता में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे अपने हेल्थ को भी इग्नोर कर देते हैं।व्यस्तता के कारण लोग बाहर के खाने को ही इंपोर्टेंस देते हैं,क्योंकि वे समझते हैं कि ऐसा करने से उनका कीमती टाइम बचेगा, किन्तु वे इस बात को इग्नोर कर देते हैं कि उनका हेल्थ संकट में पड़ सकता है। मार्केट में मिलने वाले फूडग्रेन में पेसि्टसाइड की कवांटिटी अधिक पाई जा रही हैं और मार्केट में बनने वाले फूड में मिलावट खोरी बढ़ गई है।मिलावटी फूड को खाना सीधे-सीधे अपने हेल्थ के संकट को इनवाइट करना है। क्योंकि मिलावटी फूड खाने और अशुद्ध पानी पीने से किडनी फेल्योर हो जाता है। किडनी फेल हो जाने के बाद व्यक्ति डायलासिस पर डिपेंड हो जाता है। यदि वह डायलासिस करवाता है तभी लाइफ साइकिल आगे बढ़ती है, अन्यथा नहीं।