Shorthand(Stenography):Career and Scope in Hindi. दोस्तों अक्सर हम career को लेकर confuse रहते हैं, क्या हम इंजीनियरिंग फील्ड में जाएं या डॅाक्टरी में या वकालत अच्छी रहेगी या फिर मीडिया का फील्ड, हमारे मन में सवाल बहुत से होते हैं लेकिन उतर नहीं मिलता, हम एक ऐसा Career चुनना चाहते हैं जो आसान भी हो और जिसमें संभावनाएं भी अपार हो, दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक Course के बारे में बताते हैं,जिसमें बहुत सी संभावनाएं और इसे आप आसानी से सीख सकते हैं।आपको बताते हैं वह Course क्या है उस कोर्स का नाम क्या है ? उस कोर्स का नाम है 👉 Shorthand(stenography) जी हाँ यही वह कोर्स है जिसको करने के बाद आपकी Job पकी हो सकती है। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि Shorthand किस तरह का Course है और यह कैसे किया जा सकता है, इसमें कौन-कौन सी जॅाब उपलब्ध है? What is Shorthand(Stenography) in hindi दोस्तों, First of all आपको बताते हैं कि Shorthand क्या है? Shorthand एक विशेष language है, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को विशेष symbol द्वारा कम से कम समय में लिखा जाता है,...