Shorthand(Stenography):Career and Scope in Hindi.
दोस्तों अक्सर हम career को लेकर confuse रहते हैं, क्या हम इंजीनियरिंग फील्ड में जाएं या डॅाक्टरी में या वकालत अच्छी रहेगी या फिर मीडिया का फील्ड, हमारे मन में सवाल बहुत से होते हैं लेकिन उतर नहीं मिलता, हम एक ऐसा Career चुनना चाहते हैं जो आसान भी हो और जिसमें संभावनाएं भी अपार हो, दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक Course के बारे में बताते हैं,जिसमें बहुत सी संभावनाएं और इसे आप आसानी से सीख सकते हैं।आपको बताते हैं वह Course क्या है उस कोर्स का नाम क्या है ? उस कोर्स का नाम है 👉 Shorthand(stenography) जी हाँ यही वह कोर्स है जिसको करने के बाद आपकी Job पकी हो सकती है।
आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि Shorthand किस तरह का Course है और यह कैसे किया जा सकता है, इसमें कौन-कौन सी जॅाब उपलब्ध है?
What is Shorthand(Stenography) in hindi
दोस्तों, First of all आपको बताते हैं कि Shorthand क्या है? Shorthand एक विशेष language है, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को विशेष symbol द्वारा कम से कम समय में लिखा जाता है, एक बार यदि आपने यह language सीख ली तो फिर आपको जॅाब की कोई कमी नहीं रहेगी, यह कोर्स करने के बाद आप Junior Level से लेकर Higher Class की जॅाब तक पहुंच सकते हैं, जरूरत है तो बस इस कोर्स को ध्यान से सीखने की।
अब आपको बताते हैं कि इसमें कहां-कहां जॅाब निकलती है, stenographer के पद cisf,crpf,ssb के साथ ही ssc में हर वर्ष stenographer के पद निकलते हैं इसके अलावा दूसरे कई विभागों में भी इसके पद भरे जाते हैं। Stenographers की Demand इन दिनों बढ़ती जा रही, जबकि इसके जानकार बहुत कम लोग हैं। यदि बात करें इसके लिए होने वाले exam की तो यह बहुत easy होता है, इसमें General Awareness,English और Reasoning का पेपर होता है जिसे आप थोड़ी सी
Practice करके Easily Clear कर सकते हैं
दोस्तों! यदि आप Shorthand के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या आपका कोई सवाल है तो आप comment में अपना सवाल type करके भेज सकते हैं और यदि आप Shorthand सीखना चाहते हैं तो अपना नाम और मोबाइल 📱 नंबर comment में type करके भेज दें। यदि आपको यह Article on Shorthand अच्छा लगा हो तो कृपया इसे like और share अवश्य करें।
Friends, यदि आप career, current affaires, shorthand और other jobs के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे 👇 दिए गए website link पर click करें :
jagranjosh.com/staff-selection-commission
दोस्तों अक्सर हम career को लेकर confuse रहते हैं, क्या हम इंजीनियरिंग फील्ड में जाएं या डॅाक्टरी में या वकालत अच्छी रहेगी या फिर मीडिया का फील्ड, हमारे मन में सवाल बहुत से होते हैं लेकिन उतर नहीं मिलता, हम एक ऐसा Career चुनना चाहते हैं जो आसान भी हो और जिसमें संभावनाएं भी अपार हो, दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक Course के बारे में बताते हैं,जिसमें बहुत सी संभावनाएं और इसे आप आसानी से सीख सकते हैं।आपको बताते हैं वह Course क्या है उस कोर्स का नाम क्या है ? उस कोर्स का नाम है 👉 Shorthand(stenography) जी हाँ यही वह कोर्स है जिसको करने के बाद आपकी Job पकी हो सकती है।
आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि Shorthand किस तरह का Course है और यह कैसे किया जा सकता है, इसमें कौन-कौन सी जॅाब उपलब्ध है?
What is Shorthand(Stenography) in hindi
दोस्तों, First of all आपको बताते हैं कि Shorthand क्या है? Shorthand एक विशेष language है, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा कही गई बात को विशेष symbol द्वारा कम से कम समय में लिखा जाता है, एक बार यदि आपने यह language सीख ली तो फिर आपको जॅाब की कोई कमी नहीं रहेगी, यह कोर्स करने के बाद आप Junior Level से लेकर Higher Class की जॅाब तक पहुंच सकते हैं, जरूरत है तो बस इस कोर्स को ध्यान से सीखने की।
अब आपको बताते हैं कि इसमें कहां-कहां जॅाब निकलती है, stenographer के पद cisf,crpf,ssb के साथ ही ssc में हर वर्ष stenographer के पद निकलते हैं इसके अलावा दूसरे कई विभागों में भी इसके पद भरे जाते हैं। Stenographers की Demand इन दिनों बढ़ती जा रही, जबकि इसके जानकार बहुत कम लोग हैं। यदि बात करें इसके लिए होने वाले exam की तो यह बहुत easy होता है, इसमें General Awareness,English और Reasoning का पेपर होता है जिसे आप थोड़ी सी
Practice करके Easily Clear कर सकते हैं
दोस्तों! यदि आप Shorthand के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या आपका कोई सवाल है तो आप comment में अपना सवाल type करके भेज सकते हैं और यदि आप Shorthand सीखना चाहते हैं तो अपना नाम और मोबाइल 📱 नंबर comment में type करके भेज दें। यदि आपको यह Article on Shorthand अच्छा लगा हो तो कृपया इसे like और share अवश्य करें।
Friends, यदि आप career, current affaires, shorthand और other jobs के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे 👇 दिए गए website link पर click करें :
jagranjosh.com/staff-selection-commission
Comments
Post a Comment