Skip to main content

Posts

Showing posts with the label How to keep insect free Your Home.

How to keep insect free your home in hindi.

अक्सर घर में कुछ कीड़े अपना अड्डा बना लेते हैं, कई बार हम सोचते हैं कि ये स्वयं ही चले जाएंगे,लेकिन ऐसा होता नहीं है, विशेष तौर पर चींटियां हमें बहुत परेशान करती है, चलिए,आपको बताते हैं कि चींटियों से कैसे बचाव करें, कुछ घरेलू उपाय करके जो कि सरल हैं, अपनाकर आप चींटियों को दूर भगा सकते हैं- 1-चींटियाँ अपने साथ कई वैक्टीरिया लाती है, जो आपके भोजन में भी जा सकते हैं, आप एक नींबू लें उसकी कुछ बूंदें उस जगह पर डाल दें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं या उस जगह पर नींबू के कुछ छीलके रख दें आप नीबू मिले पानी से उस जगह की धुलाई भी कर सकते हैं। चींटियों को नींबू की सुगन्ध पसंद नहीं है इसलिए वो दूर चली जाती है।