शादी की खरीदारी? अनंत अंबानी रोल्स रॉयस कलिनन में पहुँचे दूबई माॅल साथ में 20 सुरक्षा कारों का घेरा शादी की खरीदारी? रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को हाल ही में दुबई में शॉपिंग करते देखा गया। अनंत अंबानी 20 सुरक्षा कारों के साथ कड़ी सुरक्षा में रोल्स रॉयस कलिनन में दुबई के एक प्रसिद्ध मॉल पहुंचे पिछले महीने गुजरात के जामनगर में हुए उनके विवाह-पूर्व समारोह के कारण अनंत अंबानी पहले से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं उनकी शादी में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, जिसके कारण वह नीता अंबानी के साथ शाॅपिंग करने दुबई पहुँचे, अब उनकी शाॅपिंग भी वायरल हो रही है । वे दुबई के एक प्रसिद्ध मॉल में नारंगी रंग की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में पहुँचे थे और वे कड़ी सुरक्षा में थे, उनकी यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. दुबई में है अंबानी का आलीशान विला क्या आपको मालूम है कि अनंत अंबानी ने 2022 में दुबई में 665 डॉलर की कीमत का एक समुद्र तट विला खरीदा। उत्तरी पाम जुमेराह में स्थित इस आलीशान विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और दो स्विमिंग...