जीवन क्या है? (What is life) हम जो जीवन जी रहे हैं क्या ये जीवन है, हम जो कार्य कररहे हैं, खा रहे हैं, उठ रहे हैं, चल रहे हैं, बात कर रहे हैं, व्यवसाय कर रहे हैं, क्या ये जीवन है, नहीं ये जीवन नहीं है। तो फिर जीवन क्या है? (what is life) समझें, यदि आप एक छोटे से मकान में रह रहे हैं और चटनी रोटी खा रहे हैं तो भले ही आप गरीबी में जी रहे हैं लेकिन आप भीतर से प्रसन्न है, आनंदित है और आप स्वयं को गरीब भी नही मानते तब आप गरीब नहीं है, यही आपका जीवन है, दूसरी ओर एक अमीर व्यक्ति है जो सभी सुख सुविधाओं से युक्त है उसके पास तमाम तरह के भोग साधन हैं, तरह तरह के व्यंजन है किंतु फिर भी वह बेचैन और दुःखी है तो ये उसका जीवन है, यही उसका वास्तविक जीवन है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी परिस्थिति क्या है, फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि आप कैसा महसूस करते हैं, क्योंकि किसी क्षण में आप जिस भाव में होते हैं, आप वही होते हैं और वही आपका जीवन है, यदि आप शांत मन से इस बात पर विचार करेंगे तो आप सहजता से इस बात को समझ पायेंगे. विचार करें जब आप किसी दुःख में होत...