Prostatitis और उसका समाधान आजकल की भागदौड़ भरी life style के चलते युवा भी कई disease की गिरफ्त में आ रहे हैं, युवावर्ग life style को लेकर काफी लापरवाह रहते हैं जिससे उन्हें कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, एसी ही एक समस्या है जो prostate gland (पौरुष ग्रंथि) से संबंधित है, इस समस्या का नाम है prostatitis जो कि युवाओं में आम हो गई है जो कि उचित आहार विहार और आचार के न होने से हो रही है, इसके लक्षण, कारण औउपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं। Prostatitis के लक्षण - बार बार पेशाब जाना पड़ता है, खुल के पेशाब नहीं होता है, गति कम हो जाती है, पेशाब में जलन होती है, मैथुन में जलन हो सकती है और प्रोस्टेट ग्लैंड में वृद्धि हो जाती है। Prostatitis के कारण - मैथुन के बाद तुरंत पेशाब जाने से पेशाब डक्स के थ्रू प्रोस्टेट ग्लैंड में चला जाता है जिससे prostatitis हो जाता है, अतः मैथुन करने के दस मिनट बाद ही पेशाब करने जाएं। एनल मैथुन करने से भी prostatitis हो सकता है, बिना कंडोम के सेक्स करने से भी यह हो सकता है, लंबी द...